राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: निकुंभ से लापता हुए 3 किशोर, तलाश में जूटे परिजन और पुलिस - राजस्थान न्यूज़

चित्तौड़गढ़ के निकुंभ थाना क्षेत्र में आने वाले पुनावली गांव से एक साथ 3 किशोर शुक्रवार रात से ही लापता चल रहे हैं. किशोरों के लापता होने के संबंध में उदयपुर संभाग मुख्यालय से भी संभाग के सभी पुलिस थानों में सूचना दे दी गई है.

Chittorgarh crime news, चित्तौड़गढ़ में किशोर लापता
चित्तौड़गढ़ में लापता हुए किशोर

By

Published : Mar 20, 2021, 9:49 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में आने वाले पुनावली गांव से एक साथ 3 किशोर शुक्रवार रात से ही लापता चल रहे हैं. इस मामले में परिजनों ने गांव और रिश्तेदारों के यहां तलाश की. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है. इस संबंध में निकुम्भ पुलिस थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, पूरे संभाग के थानों में इस संबंध में सूचना देकर तीनों किशोरों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें:जोधपुर: बैंक अधिकारी बन मांगी जानकारी, क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 1.80 लाख रुपए

निकुंभ थानाधिकारी विनोद मेनारिया ने बताया कि शुक्रवार रात को पुनावली निवासी ऊंकारलाल जाट के साथ ही भंवरसिंह वह शंभूलाल ने टेलीफोन पर सूचना दी कि उनके पुत्र रात से ही लापता हैं. काफी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया है. इस पर पुलिस ने उनके परिजनों को थाने बुलाया और जानकारी एकत्रित की. वहीं पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तीनों किशोर की तलाश शुरू कर दी है. किशोरों के लापता होने के संबंध में उदयपुर संभाग मुख्यालय से भी संभाग के सभी पुलिस थानों में सूचना दे दी गई है. किशोर के बारे में अगर कोई जानकारी मिलती है तो निकुम्भ अथवा चित्तौड़गढ़ पुलिस को सूचित कराएं.

बताया जा रहा है कि तीनों ही पुनावली से रात को करीब 7.30 बजे रवाना हुए थे. इनका आस-पड़ोस व गांव में पता किया, लेकिन कहीं नहीं मिले. बाद में इनके आखिरी बार निकुंभ चौराया पर देखे जाने की भी जानकारी सामने आई है. पुलिस ने परिजनों से तीनों किशोर के फोटो मंगवाए हैं और हुलिए के आधार पर तलाश की जा रही है.

पढ़ें:डूंगरपुर: लाखों की सिगरेट चोरी के मामले में 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

जानकारी में सामने आया है कि पुनावली निवासी अंकित (उम्र- 16 साल, पुत्र-ओंकार लाल जाट), युवराज सिंह (उम्र- 16 साल, पुत्र- भंवरसिंह तथा विकास उर्फ पप्पू (उम्र- 14, पुत्र-शंभूलाल शर्मा) लापता हुए हैं. अंकित कक्षा 8, युवराज सिंह और विकास उर्फ पप्पू कक्षा 10 का छात्र हैं. तीनों ही आपस में मित्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details