चित्तौड़गढ़. जिले की बड़ी सादड़ी थाना पुलिस को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 20 किलो अफीम बरामद हुई है, जिनका अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 30 लाख रुपए बताया जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
बड़ीसादड़ी रामरूप मीणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार तीन व्यक्ति अफीम की तस्करी कर क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अफीम ले जाने वाले हैं. इस पर बड़ी सादड़ी थाना पुलिस ने उपखंड क्षेत्र में आने वाले बांसी रेलवे स्टेशन के पास स्थित आसावरा मात मंदिर के पास नाकाबंदी की. इस दौरान एक बाइक आती दिखाई दी, जिस पर 3 व्यक्ति सवार थे. इन्होंने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया. पुलिस जाब्ते ने घेरा देकर तीनों को पकड़ा. पुलिस ने इनके बैग की तलाशी ली तो उसमें अफीम निकली, जिसका वजन 20 किलो निकला.