चित्तौड़गढ़.निंबाहेड़ा इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक मकान से 3 लाख रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवर पार कर लिए. चोरी की वारदात के दौरान परिवार के लोग कहीं गए हुए थे और मकान सूना था. बदमाशों ने सूने मकान देख इसका फायदा उठाया और वारदात को अंजाम दे गए.
चोरी को लेकर कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई. रिपोर्ट के अनुसार मरजीवी गांव में शनिवार को दिनदहाड़े यह वारदात घटित हुई. गांव के गणेश लाल पुत्र नंदलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी हमेशा की तरह बकरियां चराने गई थी. वह खुद खेत पर काम करने निकल गया. उसका बेटा जीवन और बेटी प्रतिज्ञा स्कूल गए थे. अपने बेटे की शादी के लिए अपने ससुराल से 10 दिन पहले 3 लाख रुपए उधार लेकर आया था. क्योंकि बेटे की मंगनी की बात चल रही थी.