राजस्थान

rajasthan

Theft in Chittorgarh Police Station : पुलिस थाने से चोरी हुआ डोडा चूरा: 7 गिरफ्तार, आरोपी बोला-थाने की रेकी कर उड़ाया माल

By

Published : Feb 3, 2022, 5:49 PM IST

पारसोली थाने से गत दिनों 129 किलो डोडा चुरा चोरी होने के मामले में (Doda sawdust in Police station) अब पुलिस ने राहत की सांस ली है. असल में पुलिस ने इस चोरी से जुड़े 7 आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपी का कहना है कि उसने थाने की रेकी कर मदाक पदार्थ की चोरी की.

Theft in Chittorgarh Police Station
पुलिस थाने से चोरी हुआ डोडा चूरा

चित्तौड़गढ़. गत दिनों जिले के पारसोली पुलिस थाने से चोरी गए डोडा चुरा के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक गैंग को पकड़ा है. इस वारदात का मास्टरमाइंड शांति भंग की आशंका में पकड़ा गया दिलीप कंजर निकला. उसने अपने भाई और कुछ अन्य साथियों के साथ रेकी कर पुलिस थाने से 129 किलो डोडा चुरा लिया (Thief who stole doda sawdust from police station arrested) था.

इस मामले में माल खाना इंचार्ज की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने थानाधिकारी रामदेव सिंह बिधूड़ी को सस्पेंड कर दिया. जिला पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों से मुखातिब होते हुए इस मामले से पर्दा उठाया और कहा कि इस प्रकरण में अब तक दिलीप कंजर सहित सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक नाबालिक को रिटेन किया गया है.

पढ़ें:Chittorgarh Crime News: पारसोली थाने के मालखाने से डोडा चूरा चोरी, एसपी ने थानाधिकारी को किया निलंबित

वहीं दिलीप के एक भाई सहित दो जनों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही से अब तक 112 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया जा चुका है. आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है जिससे और भी मामले खुलने की संभावना है. बता दें कि 28 जनवरी की रात को चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया गया. अगले दिन पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में थानाधिकारी को निलंबित कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details