कपासन (चित्तौड़गढ़). निकाय चुनाव 2021 के संबंध में शुक्रवार को जिला कलेक्टर के के शर्मा कपासन पहुचे. इस दौरान उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों, मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम और प्रशिक्षण केन्द्र का जायजा लिया. साथ ही उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. 28 जनवरी को नगर पालिका के 25 वार्डो के लिये पार्षद के लिए चुनाव होने वाले है.
जिला कलेक्टर ने मतदान केन्द्र भवानीशंकर नन्दवाना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित पांच मतदान केन्द्रों, पालिका परिसर में स्थित तीन मतदान केन्द्रों और राजकीय सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय में पहली बार स्थापित दो मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर रिटर्निंग अधिकारी विनोदकुमार चैधरी, डीएसपी दलपत सिह भाटी, थानाधिकारी हिमांशु सिह राजावत और तहसीलदार मोहकम सिंह सिनसिनवार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
पढ़ें-जिला परिषद में हुई स्थापना समिति की पहली बैठक, 522 शिक्षकों का हुआ स्थायीकरण