राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काटे चालान

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्त लॉकडाउन जारी है. इसके बाद भी बेवजह घूमते हुए लोग कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस और परिवहन विभाग सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करने में जुट गया है...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ समाचार, Chittaurgarh news
बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काटे चालान

By

Published : May 26, 2021, 8:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लागू किए गए जनअनुशासन पखवाड़े के दौरान बेवजह घूमने वालों पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को पुलिस प्रशासन के साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारी भी मैदान में उतरे. दोनों विभागों के अधिकारियों ने मिलकर कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त किया और चालान काटे.

बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काटे चालान

चित्तौड़गढ़ में इन दिनों सख्त लॉकडाउन जारी है. बाजारों में अति आवश्यक प्रतिष्ठानों को सुबह 6 से 11 बजे तक खोलने के आदेश हैं. लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पिछले कुछ दिनों से सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के साथ अब जिला परिवहन अधिकारी जेपी बैरवा के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारी भी कार्रवाई करने में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें: #SaveKidsFromCorona: अब मासूम बच्चों पर कहर ढाह रहा कायर कोरोना, राजस्थान में तीसरी लहर से इनकार नहीं!

दोनों विभागों के अधिकारियों ने जिला कलेक्टर चौराहे पर बेवजह घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. डीटीओ जेपी बैरवा ने बताया कि पिछले कई दिनों से बेवजह लोगों के घूमने का क्रम जारी है. इसी को लेकर जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार परिवहन विभाग आमजन को घरों में रहने के लिए प्रेरित करने के साथ ही बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details