चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लागू किए गए जनअनुशासन पखवाड़े के दौरान बेवजह घूमने वालों पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को पुलिस प्रशासन के साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारी भी मैदान में उतरे. दोनों विभागों के अधिकारियों ने मिलकर कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त किया और चालान काटे.
चित्तौड़गढ़ में इन दिनों सख्त लॉकडाउन जारी है. बाजारों में अति आवश्यक प्रतिष्ठानों को सुबह 6 से 11 बजे तक खोलने के आदेश हैं. लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पिछले कुछ दिनों से सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के साथ अब जिला परिवहन अधिकारी जेपी बैरवा के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारी भी कार्रवाई करने में जुट गए हैं.