चित्तौड़गढ़. नववर्ष की पूर्व संध्या यानी थर्टी फर्स्ट की रात के जश्न में शराब पीकर सड़क पर वाहन चलाने या हुड़दंग करने वालों के लिए महत्तवपूर्ण चेतावनी. दरअसल नए साल की आखिरी रात यानी 31 दिसंबर को कई लोग नए साल की जश्न में शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग करते है और तेज गति में गाड़ियां चलाते है जिससे आमजन को काफी परेशानी होती है.
ऐसा करने वाले लोगों की रात अब हवालात में कटेगी. पुलिस ने इसके लिए चाक-चौबंद तैयारी कर ली है. शहर में वाहनों की चेकिंग के लिए 22 पॉइंट बनाए गए है. इन 22 स्थानों पर स्थाई पिकेट्स लगाए जाएंगे. यहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन और उसके चालक की जांच पुलिस की तरफ से की जाएगी. वहीं न्यू ईयर पार्टी का आयोजन जिन रेस्टोरेंट में किया जा रहा है वहां 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजने दिया जाएगा. इधर, आबकारी महकमा न्यू ईयर पर शराब पार्टी करने वालों को अस्थाई लाइसेंस देगी. इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में लाइसेंस लेने के लिए आवेदन भी आये हैं.
पढ़ेंः सांवलियाजी में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, ठंड का असर भी दिखा बेअसर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देश पर थर्टी फर्स्ट की रात को पुलिस की तरफ से अधिक सख्ती बरती जाएगी. आमजन को अनावश्यक परेशानी ना हो इन चीजों का खास ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले, हुड़दंग मचाने वाले और रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालो पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके लिए चित्तौड़गढ़ शहर में पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा. इस दिन के लिए पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाप्ता मौजूद होंगे.