राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मोस्ट वांटेड पर खाकी की नजर, 25 हजार का इनाम घोषित

हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती की तैयारी, चोरी और अवैध हथियार रखने सहित अपराध करने वाले फरार मोस्ट वांटेड चित्तौड़गढ़ के एक आरोपी की गिरफ्तारी पर चित्तौड़गढ़ पुलिस अलर्ट हो चुकी है. आरोपी पर पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की ओर से 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है.

most wanted criminal  Reward of 25 thousand  मोस्ट वांटेड  चित्तौड़गढ़ न्यूज  क्राइम इन राजस्थान  क्राइम इन चित्तौड़गढ़  Crime in Chittorgarh  Crime in Rajasthan  Chittorgarh News  Most wanted
25 हजार का इनाम घोषित

By

Published : Apr 9, 2021, 7:53 PM IST

चित्तौड़गढ़. एक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती की तैयारी, चोरी और अवैध हथियार रखने सहित प्रकरण दर्ज होकर आरोपी नलवई थाना बड़ी सादड़ी निवासी नानालाल उर्फ दिलीप सिंह पिता नंदा मोग्या के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं. वहीं पुलिस थाना बड़ी सादड़ी में फायर कर हत्या करने और अन्य पुलिस थानों में हत्या का प्रयास करने, डकैती की तैयारी करने में गिरफ्तारी करना वांछित है.

आरोपी नानालाल रेंज स्तरीय 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है. इसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास किए जाने के बावजूद भी यह अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. नानालाल कुछ समय पूर्व स्थानीय पुलिस पर फायर कर जानलेवा हमला कर चुका है. आरोपित नानालाल की गिरफ्तारी के लिए महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर की ओर से पूर्व में 10 हजार रुपए की घोषणा की गई थी. इसे अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर ने 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया गया है. इससे नानालाल की गिरफ्तारी में आमजन का सहयोग मिल सके.

यह भी पढ़ें:3 महीने बाद भी दुष्कर्मी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 5 हजार का इनाम किया घोषित

आरोपी नानालाल को बंदी बनाने, बंदी करवाने या बंदी बनाने के लिए सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा. पुलिस अधीक्षक भार्गव ने बताया, पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर का होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details