चित्तौड़गढ़. एक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती की तैयारी, चोरी और अवैध हथियार रखने सहित प्रकरण दर्ज होकर आरोपी नलवई थाना बड़ी सादड़ी निवासी नानालाल उर्फ दिलीप सिंह पिता नंदा मोग्या के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं. वहीं पुलिस थाना बड़ी सादड़ी में फायर कर हत्या करने और अन्य पुलिस थानों में हत्या का प्रयास करने, डकैती की तैयारी करने में गिरफ्तारी करना वांछित है.
आरोपी नानालाल रेंज स्तरीय 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है. इसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास किए जाने के बावजूद भी यह अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. नानालाल कुछ समय पूर्व स्थानीय पुलिस पर फायर कर जानलेवा हमला कर चुका है. आरोपित नानालाल की गिरफ्तारी के लिए महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर की ओर से पूर्व में 10 हजार रुपए की घोषणा की गई थी. इसे अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर ने 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया गया है. इससे नानालाल की गिरफ्तारी में आमजन का सहयोग मिल सके.