चित्तौड़गढ़. प्रदेश के नागरिक खाद्य आपूर्ति मंत्री (Minister of Civil Food Supplies district Pratap singh Khachariyawas) और चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सोमवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां पर उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हेल्थ के सेक्टर में गहलोत सरकार (Gehlot government work in the health sector) ने बहुत काम किया है और इस मामले में राजस्थान के आस-पास कोई नहीं है.
चित्तौड़गढ़ दौरे पर खाचरियावास:चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सोमवार और मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर है. सोमवार सुबह चित्तौड़गढ़ शहर के निकट बोजुन्दा में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए वे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण (Medical College Inspection In Chittorgarh ) करने पहुंचे.
यह भी पढ़ें - Khachriyawas In Chittorgarh: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पहुंचे चित्तौड़गढ़, कांग्रेस की प्रस्तावित रैली को लेकर करेंगे चर्चा
ये भी रहे मौजूद: इस दौरान सभापति संदीप शर्मा, पूर्व विधायक एआईसीसी सदस्य आनंदीराम खटीक सहित कांग्रेस के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी व मेडिकल विभाग के लोग मौजूद रहे. खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ऐसी सरकार है, जिसने हर जिले को मेडिकल कॉलेज दिया है. जहां मेडिकल कॉलेज खुलता है वहां मेडिकल फैसिलिटी को लेकर लोगों में उत्साह बनता है. इसी के साथ मेडिकल कॉलेज खुलने से लोगों को विभिन्न योजनाओं और जांचों का भी सीधा लाभ मिलता है.
यह भी पढ़ें -उम्मीदों पर खरा उतरना और जुबान के लिए जान दे देना मेरी आदत : प्रताप सिंह खाचरियावास
फिलहाल 150 सीटों पर एडमिशन: सरकार ने लगातार इस दिशा में प्रयास किया है कि लोगों को बेहतर तरीके से मेडिकल सुविधाओं का लाभ (Benefits Of Medical Facilities In Rajasthan ) मिले. प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जिले में फिलहाल 150 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. लेकिन आने वाले समय में सीटों की संख्या बढ़ेगी. इसी के साथ मेडिकल क्षेत्र में सुविधाओं का भी विस्तार होगा.
Pratap Singh Khachariyawas Chittorgarh Visit धिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी नसीहत...
प्रदेश की सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने अवसर पर प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने जिला स्तरीय उपलब्धियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. पशु चिकित्सालय में हिंदुस्तान जिंक द्वारा नवनिर्मित पशुपालन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया.
इस दौरान खाचरियावास ने अपने चिर परिचित अंदाज में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी नसीहत दी कि वे अपने दरवाजे हमेशा आमजन के लिए खुले रखें. इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया और उनके साथ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल नगर के सभापति संदीप शर्मा एआईसीसी सदस्य आनंदी राम खटीक सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे. इस दौरान चित्तौड़गढ़ जिले के जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की कार्यशैली की जमकर तारीफ की और अन्य जिलों को उन्होंने इस कार्यशैली से सीखने की नसीहत दी.