राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: चयनित अभ्यर्थियों को एक और मौका, 16 दिसंबर को करा सकते हैं सत्यापन

चित्तौड़गढ़ में 25 नवंबर को स्वास्थ्य परीक्षण, बायोमेट्रिक मिलान एवं समस्त मूल दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित नहीं हो सके अभ्यर्थी अब 16 दिसंबर को उपस्थित हो सकते (Document verification of candidates) हैं.

Police constable recruitment in Chittorgarh, now selected candidates can appear on Dec 16
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: चयनित अभ्यर्थियों को एक और मौका, 16 दिसंबर को करा सकते हैं सत्यापन

By

Published : Dec 12, 2022, 11:06 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में सामान्य ड्यूटी के 163 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कराने, बायोमेट्रिक सत्यापन एवं मूल दस्तावेज का सत्यापन कराने के लिए अंतिम अवसर देते हुए 16 दिसंबर का समय दिया है. यह मौका उन अभ्यर्थियों के लिए है जो 25 नवंबर को उपस्थित नहीं हो सके (One more change for selected candidates) थे.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ में कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के 163 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए पूर्व में लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण, बायोमेट्रिक मिलान एवं समस्त मूल दस्तावेजों की जांच के लिए 25 नवंबर को पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में बुलाया गया था. जिसमें कई चयनित अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो पाए. उन्हें 16 दिसंबर को एक ​बार फिर ये अवसर दिया जा रहा है. इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे का समय दिया गया है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, दस्तावेज सत्यापन 25 को

अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी 16 दिसंबर को अपने संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज, जाति/मूल निवास प्रमाण पत्र व उनकी सत्यापित प्रतियां एवं पासपोर्ट साइज के 10 फोटोग्राफ के साथ सुबह 8 बजे रिजर्व पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में उपस्थित हो सकते हैं. निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होने पर नौकरी के प्रति अनिच्छुक मानते हुए चयन सूची से पृथक कर दिया जाएगा. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details