राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़:  70 किलो डोडा चूरा जब्त, महिला सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान करीब 70 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा-चूरा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक महिला भी है. साथ ही एक स्वीफ्ट गाड़ी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

कपासन चित्तौड़गढ़ न्यूज़, Police arrested smugglers
चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2020, 3:52 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के निम्बाहेड़ा में पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान करीब 70 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा-चूरा और एक स्वीफ्ट गाड़ी जब्त की है. साथ ही मामले में एक महिला सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिले की सदर थाना पुलिस ने ये कार्रवाई मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत की है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने स्मैक बेचते 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि सदर थानाधिकारी फूलचन्द जब जाब्ते के साथ अहीरपुरा बॉर्डर के वंडर चौराहे पर नाकाबन्दी कर रहे थे, तभी नीमच की तरफ से आई एक स्वीफ्ट कार को रुकवाकर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गाड़ी में रखे 5 बैग के अंदर अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ मिला. तोल करने पर इसका कुल वजन 70 किलो 100 ग्राम आया.

पढ़ें:प्रदेश में 364 नए पॉजिटिव केस, 1 की मौत, कुल आंकड़ा 16660

इसके बाद पुलिस ने अवैध अफीम डोडा-चूरा और स्वीफ्ट गाड़ी को जब्त कर लिया. वहीं, एक महिला सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, महिला सहित तीनों तस्कर उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

लगातार पकड़े जा रहे मादक पदार्थों के तस्कर

राजस्थान में पुलिस ने लॉकडाउन और उसके बाद से लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इस दौरान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कई गिरोहों का पर्दाफाश किया है. वहीं, चित्तौड़गढ़ के कपासन में पुलिस ने 18 जून को भी मादक पदार्थ बेचते हुए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों से पुलिस ने 14.52 ग्राम स्मैक बरामद की थी. साथ ही लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस ने 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों में से 9 को गिरफ्तार किया है. इनमें कई मादक पदार्थों की तस्करी से भी जुडे़ हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details