राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में तीन जगह पथ संचलन का आयोजन, स्वयंसेवकों पर की पुष्प वर्षा

चित्तौड़गढ़ में रविवार को तीन जगहों पर अलग-अलग पथ संचलन का आयोजन किया गया. इस दौरान संचलन के मार्गों पर कई संगठनों से जुड़े लोगों और राहगीरों ने भारत माता की जय घोष के साथ स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की.

तीन जगह पथ संचलन, rajasthan news, Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ में पद संचलन, पथ संचलन का आयोजन
पथ संचलन का आयोजन

By

Published : Jan 19, 2020, 9:32 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर रविवार को तीन जगहों पर अलग-अलग पथ संचलन का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने कदम ताल मिलाते हुए विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला. इस दौरान संचलन के मार्गों पर कई संगठनों से जुड़े लोगों और राहगीरों ने भारत माता की जय घोष के साथ स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की.

चित्तौड़गढ़ में पथ संचलन का आयोजन

जानकारी के अनुसार आगामी फरवरी माह में एक बड़ा पथ संचलन चित्तौड़ में निकलने वाला है. उसी को देखते हुए रविवार को तीन पथ संचलन निकले है. इन पथ संचलन में कतारबद्ध स्वयंसेवक सिर पर काली टोपी, हाथों में दंड और कदम से कदम मिलाते हुए बैंड की ओजस्वी धुनों पर जब नगर भ्रमण पर निकले तो देखने वाले देखते ही रह गए.

पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 1.08 करोड़ बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

इस दौरान हर तरफ उत्साह का माहौल था और भारत माता के उद्घोष गूंज रहे थे. हर धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों ने स्वयंसेवकों का हौसला अफजाई करते हुए उनका क्षेत्र में जय घोष से स्वागत किया और पुष्प वर्षा की. साथ ही गांधीनगर पथ संचलन में 150 स्वयंसेवकों और चंदेरिया पथ संचलन में 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया.

बता दें कि दोपहर 3 बजे पहला पथ संचलन शहर के गांधीनगर स्थित डीपीएस स्कूल से शुरू हुआ, जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः डीपीएस स्कूल में जाकर संपन्न हुआ. दूसरी ओर चंदेरिया उप नगरीय बस्ती में भी 3 बजे ही दूसरा पंथ संचलन निकला. वहीं शाम 4 बजे भी शहर के संगम मार्ग पर स्थित एक वाटिका से भी पद संचलन का आयोजन हुआ, जो शास्त्री नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः वाटिका में जाकर संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details