राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पुलिस ने डोडा चूरा सहित 2 तस्करों को पकड़ा, हथियार भी बरामद - chittorgarh news

चित्तौड़गढ़ की पारसोली थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत पुलिस ने तीन क्विंटल 28 किलो डोडा चूरा बरामद किया. इसके साथ ही दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया.

chittorgarh news, 2 smugglers arrest in chittorgarh
तीन क्विंटल 28 किलो डोडा चूरा बरामद

By

Published : May 9, 2020, 7:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की पारसोली थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा-चूरा और अवैध पिस्टल बरामद की. साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं इस प्रकरण में एक आरोपी को फरार बताया जा रहा है. पूरे मामसे में पुलिस ने एक कार व बाइक भी जब्त किया है.

पारसोली थानाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के आदेश पर और पुलिस उप अधीक्षक ऋषिकेष मीणा के नेतृत्व में तेजपुर चौराहा पर नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे खेड़ी की तरफ से एक बिना नम्बर के बाइक आती दिखाई दी. जिसके पीछे बोलेरो पिकअप भी आ रही थी. पुलिस को देख कर नाकाबंदी से 100 मीटर पहले ही चालक बाइक को लेकर भागने लगा. साथ ही उसने पिकअप चालक को भी भागने का इशारा किया.

चित्तौड़गढ़: पुलिस ने डोडा चूरा सहित 2 तस्करों को पकड़ा

वाहनों को भागता देख थानाधिकारी व जाप्ते ने इनका पीछा किया. इसी दौरान पिकअप का टायर फट गया. पिकअप में बैठे चालक व उसके एक साथी ने भागने का प्रयास किया, जिसे पकड़ लिया गया. वाहन की तलाशी में 11 कट्टे पाये गये. इनमें से तीन क्विंटल 28 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया.

पढ़ें-राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

वाहन की गहन तलाशी लेने पर उसमें से एक देसी कट्टा व खाली कारतूस भी बरामद किया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सत्यनारायण पुत्र लादूलाल दरोगा निवासी आया थाना बड़लियास व अर्जुन सिंह पुत्र सज्जन सिंह सोलंकी, निवासी सोलंकी का खेड़ा थाना बड़लियास जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई है. वहीं गाड़ी की एस्कॉर्टिंग कर रहे व्यक्ति की पहचान दिनेश पुत्र गोपाल सुथार निवासी चावड़िया के रूप में हुई है.

पुलिस ने चालक व उसके साथी को गिरफ्तार कर एस्कॉर्ट करने वाले को नामजद करते हुए एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं एस्कोर्टिंग में प्रयुक्त की जा रही बाइक व पिकअप को जब्त किया है. प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान बस्सी थानाधिकारी विनोद कुमार मेनारिया को सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details