राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कपासन में करंट लगने से एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर घायल - Current

चित्तौड़गढ़ के कपासन में एक मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया.

हाईटेंशन लाइन का करंट  मजदूर की मौत  चित्तौड़गढ़ न्यूज  rajasthan latest news  death worker  high tension line current  Current  electrocution death
मजदूर की मौत

By

Published : Jun 24, 2021, 4:52 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).कपासन एरिया में दरगाह के पीछे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. दूसरे घायल मजदूर को इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें:लापता मजदूर की कंपनी परिसर में मौत, बिहार का था निवासी

एएसआई ओमप्रकाश ओला ने बताया, दरगाह के पीछे स्थित रिद्धि-सिद्धि नगर में निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर दो युवक नल फीटिंग का कार्य कर रहे थे. ऐसे में वहां से गुजर रहे 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक अख्तर हुसेन पुत्र मोहम्मद हुसेन नंदवाना कॉलोनी का रहने वाला था. वहीं घायल युवक सद्दाम हुसेन पुत्र कादर हुसेन मोमिन मोहल्ले का निवासी है.

एएसआई, ओमप्रकाश ओला का बयान...

पुलिस के मुताबिक, निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल की बालकनी से मात्र एक से डेढ़ फीट की दूरी पर 11 हजार केवी की लाइन पर बचाव के लिए तार को प्लास्टिक की पाइप से कवर्ड किया हुआ था. लेकिन नल फीटिंग के दौरान अचानक लाइन के संपर्क में आने से एक युवक की जान चली गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details