राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः कपासन में विद्युत मोटर चलाने गए व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत - कपासन न्यूज

चित्तौड़गढ़ में कपासन के ताराखेड़ी गांव में विद्युत मोटर चलाने गए व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जिसको लेकर मृतक के भाई ने उसका पांव फिसलने की वजह से कुएं में गिरने की बात कही है.

chittaurgarh news  rajasthan news
कपासन में कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई

By

Published : Sep 17, 2020, 11:06 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले मेंकपासन के ताराखेड़ी गांव में विद्युत मोटर चलाने गए व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई. वहीं, परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.

कपासन में कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई

ताराखेडी गांव के रहने वाले जगदीश ने बताया कि, गुरुवार सुबह 6 बजे उसका बड़ा भाई रतन लाल (45) भील कुए पर मोटर चलाने गया था. सुबह करीब आठ बजे जब वो कुएं पर गया तो उसे अपना भाई वहां नहीं दिखाई दिया. इन्तजार और काफी तलाश करने पर भी उसके भाई का कोई पता नहीं चला. तभी रतन लाल का मोबाइल ओडी (कुएं के पास बनी पत्थर की आलमारी) में पड़ा मिला. शक होने पर कुएं की मोटर चालू कर कुएं से सारा पानी निकालकर उसे खाली किया गया. कुआं खाली हुआ तो रतन लाल की लाश उसी में पड़ी हुई थी. जिसे ग्रामिणों की सहायता से बाहर निकालाकर कपासन अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: NSUI ने विरोध प्रदर्शन कर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस

जगदीश ने अपने भाई की पांव फिसलने की वजह से कुएं में गिरने पर मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिस पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details