चित्तौड़गढ़.राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बल्कर की टक्कर के बाद पलटे मिनी ट्रक के नीचे दबे बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई. हादसा देखते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने पुलिस को इसकी सूचना दी, साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था की.
पारसोली थाने के एएसआई अशोक ने बताया कि हरपुरा मोड़ के समीप रावतभाटा से बल्कर चित्तौड़ की ओर जा रहा था. उसी समय सरस डेयरी की मिनी ट्रक चित्तौड़ से बेगूं की ओर जा रहा था. बल्कर के सामने किसी गाड़ी के आ जाने से बल्कर चालक ने उसको बचाने की कोशिश की और अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी तरफ सरस डेयरी के मिनी ट्रक के सामने आ गई.
सरस डेयरी के ट्रक ने बल्कर से बचने के लिए दूसरी तरफ गाड़ी को मोड़ा तो बल्कर और मिनी ट्रक दोनों ही पलट गई. इसी बीच पास में ही बाइक रोक के दो व्यक्ति माधव लाल पुत्र मेघा, निवासी सिंगोली और बाबूलाल पुत्र नंदा जाट, निवासी सिंगोली खड़े थे. यह दोनों मिनी ट्रक की चपेट में आकर नीचे दब गए. हादसे में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.