चित्तौड़गढ़.देश में बढ़ रहे बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई की ओर से गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में चितौड़गढ़ में कलक्ट्रेट चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं मूंगफली का ठेला लगाया और मानव श्रृंखला बना कर नारेबाजी की.
चितौड़ के एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने कलक्ट्रेट चौराहे पर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस पर एनएसयूआई ने कलक्ट्रेट पर गूंगी-बहरी केंद्र सरकार तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए ठेला लगा कर मूंगफली बेची. चाय बनाई और कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया.
ये पढ़ें:शिवानी को आठ माह बाद मिला मां का आंचल, जिले के बेगूं उपखंड के दंपति ने लिया गोद