राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण समारोह में खुद विधायक भी भूले कोरोना गाइडलाइन, एक बार हो चुके हैं संक्रमण का शिकार

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के कदम उठा रही है. वहीं राजनेता कोरोना संक्रमण के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं. भूपालसागर पंचायत समिति के प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत के पदभार ग्रहण समारोह में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर और कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं पहने थे.

corona guideline in Chittorgarh
शपथ ग्रहण समारोह में खुद विधायक भी भूले कोरोना गाइडलाइन

By

Published : Dec 13, 2020, 8:36 PM IST

चित्तौड़गढ़.कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के कदम उठा रही है. वहीं राजनेता कोरोना संक्रमण के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं. भूपालसागर पंचायत समिति के प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत के पदभार ग्रहण समारोह में कोविड-19 की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखी. राणावत के पदभार संभालने के बाद कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने शुरू कर दिए.

शपथ ग्रहण समारोह में खुद विधायक भी भूले कोरोना गाइडलाइन

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर, अधिकांश लोगों ने मास्क तक नहीं लगा रखे थे. वहीं कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर भी बिना मास्क के लोगों से मिलते रहे. जबकि वे खुद अपने परिवार के साथ एक बार संक्रमित हो चुके हैं. खुद प्रधान राणावत अपने समर्थकों के साथ बिना मास्क के थे.

यह भी पढ़ें-चित्तौड़गढ़ हादसा: मौत का मंजर देख कांप उठी रूह, PM Modi ने ट्वीट कर जताया शोक

बता दें कि प्रधान पद के चुनाव के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु दत्त जोशी भी एक दावेदार थे, लेकिन यहां राणावत बाजी मार गए. प्रधान पद के चुनाव से पहले जोशी के पुत्र अशोक जोशी की विधायक जीनगर को जान से मारने की धमकी का मामला सुर्खियों में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details