चित्तौड़गढ़.अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में 400 से अधिक ब्रांच में महिलाओं की दो पहिया वाहन रैली निकाली गई. इसमें चितौड़गढ़ की महिला शक्ति ने भी अपनी सहभागिता निभाई है.
चितौड़गढ़ तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री अंकिता श्रीश्रीमाल ने बताया कि पन्नाधाय कॉलोनी स्थित तेरापंथ भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ. महिला मंडल अध्यक्ष विनीता सेठिया ने सभी संघ महिलाओं का स्वागत किया और सभी को वाहन रैली की जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त कलेक्टर मुकेश कलाल थे. जिन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं से घर का वातावरण ही अतुल्य होता है.
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय बेटियों को देते हुए सभी से महिलाओं के सम्मान का आव्हान किया. अंकिता जैन ने कार्यक्रम का संयोजन करते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रेरणास्प्रद महिलाओं, जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित और पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एएसपी सरिता सिंह ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. तेरापंथ सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र ने गीत के वाचन से महिला दिवस की शुभकामनाएं दी.