राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में सहभागिता, चितौड़गढ़ में महिला शक्ति ने निकाली वाहन रैली - लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड

चित्तौड़गढ़ में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल ने महिलाओं की वाहन रैली निकाली. इस दौरान चितौड़गढ़ तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री अंकिता श्रीश्रीमाल भी मौजूद रहीं. उन्होंने तेरापंथ भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

चित्तौड़गढ़ की खबर, Former Chairman Uma Surana
चित्तौड़गढ़ में महिला शक्ति ने निकाली वाहन रैली

By

Published : Mar 8, 2020, 11:17 PM IST

चित्तौड़गढ़.अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में 400 से अधिक ब्रांच में महिलाओं की दो पहिया वाहन रैली निकाली गई. इसमें चितौड़गढ़ की महिला शक्ति ने भी अपनी सहभागिता निभाई है.

चित्तौड़गढ़ में महिला शक्ति ने निकाली वाहन रैली

चितौड़गढ़ तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री अंकिता श्रीश्रीमाल ने बताया कि पन्नाधाय कॉलोनी स्थित तेरापंथ भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ. महिला मंडल अध्यक्ष विनीता सेठिया ने सभी संघ महिलाओं का स्वागत किया और सभी को वाहन रैली की जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त कलेक्टर मुकेश कलाल थे. जिन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं से घर का वातावरण ही अतुल्य होता है.

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय बेटियों को देते हुए सभी से महिलाओं के सम्मान का आव्हान किया. अंकिता जैन ने कार्यक्रम का संयोजन करते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रेरणास्प्रद महिलाओं, जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित और पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एएसपी सरिता सिंह ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. तेरापंथ सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र ने गीत के वाचन से महिला दिवस की शुभकामनाएं दी.

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष उमा सुराणा ने कहा कि एक नारी शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है. कार्यक्रम में महावीर जैन महिला मंडल, दिवाकर साधुमार्गी संघ, महावीर जैन मंडल, तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद का सहयोग रहा. अंत में अध्यक्ष विनीता ने सभी का आभार जताया. बाद में महिलाओं की ओर से वाहन रैली निकाली गई. रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में 100 से अधिक महिलाएं शामिल हुई थी.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: पुलिस को चुनौती, चोरों ने समेटा 20 लाख का माल

वहीं, रैली में अधिकांश महिलाएं हेलमेट लगाए हुए थी और लाइसेंस भी थे. ये रैली तेरापंथ सभा भवन मार्केट होते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. रैली के दौरान महिला सशक्तिकरण के नारे लगाए. लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया. कार्यक्रम के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि कहीं पर भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details