चितौड़गढ़. प्रेमी प्रेमिका को परिवार ने अलग किया तो प्रेमी और प्रेमिका ने चित्तौड़गढ़ के होटल में सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इसमें प्रेमी ने अपनी जान गवा दी लेकिन प्रेमिका जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.
राजधानी जयपुर निवासी 23 वर्षीय नीतू हरियाणा के अमित शर्मा से प्रेम करती थी. पिछले डेढ़ साल से उनका प्रेम प्रसंग जारी था. लेकिन नीतू के पिता कैलाश जाट ने नीतू की शादी रेलवे में नौकरी कर रहे अमर सिंह नामक के एक युवक से तय कर दी. लेकिन नीतू अपने घर से अमित के साथ भाग गई और चित्तौड़गढ़ के एक होटल में उन्होंने सल्फास खा लिया.