जालोर. जिले के चितलवाना उपखण्ड के केरिया गांव में राजस्थान मरुधरा बैंक में कार्यरत कैशियर सीताराम ने अपने आवास में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.
जानकारी के अनुसार मरुधरा बैंक के कैशीयर सीताराम सुबह बैंक नहीं पहुंचे तो अन्य बैंक कर्मियों ने उनके कमरे पर जाकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद शक होने पर आस पड़ोस के लोग और मकान मालिक को बुलाया. सभी लोग एकत्रित हो गए, जिसके बाद दरवाजा खोला तो कैशियर का शव फंदे से लटका हुआ मिला.
यह भी पढ़ें : एक सास की ख्वाइश...जो बहू को लाल बत्ती में देखना चाहती थी, और वह आज बन गई 'जज'
जिसकी सूचना बैंक मैनेजर ने चितलवाना थाने में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. वहीं ईटीवी भारत ने इस मामले में मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पता की तो जानकारी में सामने आया कि रात को करीबन 11.30 बजे सीताराम ने अपनी पत्नी से बात की थी. उसके बाद सुबह उनका शव मिला.
5.30 घण्टे के वीडियो में फांसी लटकने का राज
कैशियर सीताराम के आत्महत्या के मामले का पूरा राज उनके मोबाइल में है. सुबह 11 बजे तक करीबन 5 घंटे 30 मिनट से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू थी. ऐसे संभावना जताई जा रही है कि सुबह 6 से 7 बजे के बीच में कैशियर सीताराम ने अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग शुरू करके आत्महत्या की है.