राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल का विवाद पहुंचा थाने: प्रधानाचार्य ने शिक्षिका को किया कमरे में बंद... जानिए पूरा मामला

चित्तौड़गढ़ के भैंस रोड गढ़ ब्लॉक के टाकरदा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य और शिक्षिका का विवाद थाने पहुंच गया है. शिक्षिका की ओर से पुलिस में दी रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानाचार्य ने ड्यूटी के विवाद के चलते उन्हें स्कूल के कमरे में बंद कर दिया. दोनों में सुलह की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी और शिक्षिका ने थाने में मामला दर्ज करवा (lady teacher case against headmaster in Chittorgarh) दिया.

Lady teacher locked in classroom in Chittorgarh
प्रधानाचार्य ने शिक्षिका को किया कमरे में बंद

By

Published : Apr 23, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 11:38 PM IST

चित्तौड़गढ़. भैंस रोड गढ़ ब्लॉक के टाकरदा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन दिनों प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका के बीच विवाद को लेकर सुर्खियों में है. विद्यालय में प्रधानाचार्य और शिक्षिका का विवाद उस समय और भी बढ़ गया जब प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र जाट ने शिक्षिका को कमरे में बंद कर दिया. बाद में मामला थाने पहुंचा और शिक्षिका की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रधानाचार्य के खिलाफ धारा 166, 342 आईपीसी मे प्रकरण दर्ज कर लिया.

आरोप है कि शिक्षिका रानी गोस्वामी सुबह कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही थी. तभी प्रधानाचार्य ने बच्चों को बाहर निकाल दिया और कमरे की कुंडी लगा (Lady teacher locked in classroom in Chittorgarh) दी. शिक्षिका ने मोबाइल से आसपास के विद्यालय के शिक्षकों को जानकारी दी. शिक्षक सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विद्यालय पहुंचे और कुंडी खोल कर शिक्षिका को बाहर निकाला. सूचना पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजबिरी देवी भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. दोनों के बीच सुलह के प्रयास भी किए गए, लेकिन बात नहीं बनी. शाम को भैंस रोड गढ़ थाने में शिक्षिका की ओर से प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया.

स्कूल का विवाद पहुंचा थाने: प्रधानाचार्य ने शिक्षिका को किया कमरे में बंद...

पढ़ें:भीलवाड़ा में बच्चों को बांटी धर्म विरोधी किताब, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला...शिक्षिका एपीओ

यह है मामला: भैंस रोड गढ़ सीबीईओ राजबिरी देवी ने एक आदेश जारी कर आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए ममता द्विवेदी को केंद्र अधीक्षक बनाया था. परीक्षा में 2 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. प्रधानाचार्य ने केंद्र अधीक्षक और सीबीईओ के आदेश की पालना ना कर अपनी मनमर्जी से शिक्षिका को रिलीव कर दिया. शिक्षिका भी लगातार स्कूल आती रही. प्रधानाचार्य ने शिक्षिका की शाला दर्पण और उपस्थिति रजिस्टर में लगातार अनुपस्थिति दर्ज की. सीबीईओ ने प्रधानाचार्य के निलंबन की भी अनुशंसा की है.

पढ़ें:Plea For Justice: महिला शिक्षिका न्याय के लिए छोटे बच्चे व पति संग बीकानेर से पैदल आई जयपुर, क्या सीएम करेंगे 'न्याय'?

शिक्षिका के अनुसार 12 अप्रैल को परीक्षा केंद्र अधीक्षक की ओर से टाकरदा माध्यमिक विद्यालय की 2 महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई थी. उनका आरोप है कि आदेशों के विपरीत प्रधानाचार्य ने ड्यूटी लगा दी. इस पर शिक्षिका ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की. इससे खफा प्रधानाचार्य ने क्लासरूम में बैठने से मना कर दिया. शुक्रवार को जैसे ही शिक्षिका क्लास रूम में गई, प्रधानाचार्य ने बच्चों को बाहर निकाल कुंडी लगा दी. इधर भैंसरोडगढ़ थाना प्रभारी शंभू सिंह के अनुसार शिक्षिका की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 23, 2022, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details