कपासन (चित्तौरगढ़). कोरोना के संक्रमण के बचाव के चलते हुए लाॅकडाउन में चित्तौड़गढ सांसद सीपी जोशी ने कपासन भील बस्ती के गरीब और जरूरतमंत लोगों को राशन किट वितरीत किए.
वहीं सांसद जोशी ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार अपना काम कर ही रही हैं. ऐसे में जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिये भामाशाह भी पीछे नहीं हैं. सरकार को जनता की हर तकलीफ की जानकारी है, वो इसी प्रयास में है की लोगों को किसी चीज की कमी नहीं हो. इस संकट की घड़ी में हमें जरूरत इस बात की है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें और लाॅकडाउन की सख्ती से पालना करें.