राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ में कृषि कानून के विरोध में अलाव के सहारे डटे रहे किसान

अलवर के बहरोड़ में शाहजहांपुर के समीप हरियाणा बॉर्डर पर गूगल कोटा गांव के समीप फार्म हाउस पर किसानों का महापड़ाव जारी रहा है. इसके साथ ही किसानों ने दिल्ली, हरियाणा बॉर्डर पर रातभर जमावड़ा लगा रखा है. इसके बाद गुरुवार को किसानों की ओर से दिल्ली कूच पर निर्णय लिया जाएगा.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
बहरोड़ में अलाव के सहारे डटे रहे किसान

By

Published : Dec 3, 2020, 10:57 AM IST

बहरोड़ (अलवर).शाहजहांपुर के समीप हरियाणा बॉर्डर पर गूगल कोटा गांव के समीप फार्म हाउस पर किसानों का महापड़ाव जारी है. राजस्थान के किसान दिसंबर माह की सर्दी और ठिठुरन भरी रात में खुले में अलाव के सहारे डटे हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली, हरियाणा बॉर्डर पर रातभर किसानों का जमावड़ा लगा रहा.

बहरोड़ में अलाव के सहारे डटे रहे किसान

जिसके बाद गुरुवार को किसानों की ओर से दिल्ली कूच पर निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि अलवर के शाहजहांपुर के दो सौ फुट रोड पर कृषि कानून को लेकर के राजस्थान के किसानों ने भी हुकार भरी है. ऐसे में बुधवार को सुबह से ही किसान वहां पर हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर एकत्रित होने लगे हैं.

इस दौरान हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोका और धारा 144 का उल्लंघन करने की बात कहते हुए रामपाल जाट किसान नेता को समझाइश की गई. वहीं हरियाणा सीमा पर तैनात बावल के थाना अधिकारी ने भी सीमा में नियम कायदों का उल्लंघन करने की बात कही है.

पढ़ें:जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर सहित अन्य के विरुद्ध चुनाव याचिकाएं पेश...

उसके बाद किसान महा पंचायत के नेता रामपाल जाट किसानों को लेकर शाहजहांपुर के दो सौ फुट रॉड पर पड़ाव डाल दिया. बता दें कि दिल्ली में किसान और सरकार के बीच चल रही वार्ता के निर्णय के इंतजार में पूरी रात अलाव के सहारे दो सौ फुट रोड पर ही डटे रहे. परिस्थिति के अनुसार आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details