राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में राजस्थान-एमपी बॉर्डर पर किसानों का चक्का जाम, वाहनों की लगी कतार

चित्तौड़गढ़ में कृषि कानून के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को किसानों ने राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर जाम लगाया. इस दौरान उन्होंने जलिया चेक पोस्ट पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

Farmer block highway against agricultural law, राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर किसानों का जाम
राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर किसानों का जाम

By

Published : Feb 6, 2021, 5:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले में भी प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके तहत राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर किसानों ने जाम लगाया है. यहां जलिया चेक पोस्ट पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन से चेक पोस्ट के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. मौके पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है.

जानकारी के अनुसार केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बोर्डर पर किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है. इस बीच किसान मोर्चा ने शनिवार को देश भर में चक्का जाम का ऐलान किया था. उसी के तहत मध्यप्रदेश सीमा स्थित जलिया चेक पोस्ट पर 6 फरवरी को दोहपर 12 बजे से 3 बजे तक किसानों की ओर से धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया.

किसान कांग्रेस के निम्बाहेड़ा अध्यक्ष रूपलाल जाट ने बताया कि करीब 2 माह से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अब तक किसानों की मांगों को तवज्जों नहीं दी जा रही है. इसलिए कृषि कानून के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में निंबाहेड़ा किसान कांग्रेस के आव्हान पर यह धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया. जिससे सरकार के कानों तक किसानों की बात पहुंचाई जा सके.

पढ़ें-Exclusive: कृषि कानूनों पर बोले खाचरियावास- जब हिसाब बराबर होगा, धरती फट जाएगी, बीजेपी डूब जाएगी

किसान मोर्चा की ओर से इस आंदोलन के समर्थन में क्षेत्र के किसानों कांग्रेस कार्यकर्ता सहित आम लोगों से भी इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस अवसर पर निम्बाहेड़ा शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, जिला कांग्रेस महामंत्री गोपाललाल आंजना, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरधारीलाल खटीक, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, नगर पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details