राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: विवाह समारोह में था परिवार, सूने मकान से चोरों ने समेटा माल - marriage ceremony

चित्तौड़गढ़ में भदेसर उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार रात को अज्ञात चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाया है. वारदात के दौरान दोनों ही मकान में कोई नहीं था. चोर यहां से नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए.

चित्तौड़गढ़ न्यूज  चोरी  घर में चोरी  क्राइम इन चित्तौड़गढ़  Crime in Chittorgarh  Home burglary  theft  Chittorgarh News  marriage ceremony
सूने मकान से चोरों ने समेटा माल

By

Published : Mar 17, 2021, 7:28 PM IST

चित्तौड़गढ़.भदेसर उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार रात को अज्ञात चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाया है. वारदात के दौरान दोनों ही मकान में कोई नहीं था. चोर यहां से नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए. घटना के संबंध में भदेसर थाना पुलिस को सूचना दी गई है. वारदात के दौरान एक परिवार के सभी सदस्य पाली विवाह समारोह में गए थे. पीछे से सूना मकान देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है.

जानकारी में सामने आया है कि भदेसर उपखण्ड मुख्यालय स्थित भदेसर पुलिस थाना परिसर के समीप ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. यहां थाने के निकट स्थित लौहार मोहल्ले में मंगलवार रात्रि को दो मकान में चोर घुसे थे. यहां रहने वाले मकान मालिक सद्दीक मोहम्मद शादी समारोह में भाग लेने के लिए पाली गए हुए थे. पीछे सूने मकान को चोरों ने निशाना बना लिया. इस चोरी का पता बुधवार सुबह चला. यहां से क्या चोरी गया, इसके संबंध में पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें:सीकर: पुलिस ने दूध बेचने वाले को 371 ग्राम अफीम के साथ किया गिरफ्तार

वहीं चोरों ने निकट ही स्थित नंदूबाई पत्नी स्वर्गीय भगवानलाल माली के सुने मकान को भी निशाना बनाया. चोर ताला तोड़कर भीतर घुसे और तलाशी ली. चोर यहां से 1 किलो वजनी चांदी के आभूषण, 5 तोला वजनी सोने के आभूषण के अलावा करीब 10 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए. चोरी की रिपोर्ट भदेसर थाने में दर्ज कराई है. ग्रामीणों की सूचना पर भदेसर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details