राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: क्वॉरेंटाइन सेंटर की खिड़की तोड़कर भागा बाल अपचारी, पकड़ा गया - chittaurgarh news

चित्तौड़गढ़ में जिला मुख्यालय पर बने अस्थाई क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाल अपचारी भाग निकला था. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की. साथ ही इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी.

chittaurgarh news, rajasthan news
क्वॉरेंटाइन सेंटर भागा बाल अपचारी

By

Published : Aug 30, 2020, 10:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर बनाए अस्थाई क्वॉरेंटाइन सेंटर से शनिवार रात बाल अपचारी के भागने के मामले में रविवार को सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. उच्च अधिकारियों को भी इससे अवगत कराते हुए उपचार सुरक्षा व्यवस्था का आग्रह किया है. दो मंजिला इमारत पर शौचालय की खिड़की तोड़कर बाल अपचारी भागा था, जिसे पुलिस ने रात को ही डिटेन कर लिया था.

क्वॉरेंटाइन सेंटर भागा बाल अपचारी

जानकारी के अनुसार शहर के सदर थाना अंतर्गत गाड़िया लौहार स्कूल परिसर की दूसरी मंजिल पर बाल अपचारियों के लिए अस्थाई क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया हुआ है. यहां कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट आने तक बाल अपचारियों को रखा जाता है. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर से शनिवार रात एक बाल अपचारी दूसरी मंजिल पर स्थित शौचालय की खिड़की तोड़ कर फरार हो गया था. इस घटना की सूचना मिलने पर पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी गई थी. बाल अपचारी की शहर सहित सभी क्षेत्रों में तलाश शुरू की गई.

सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह और इनकी टीम ने बाल अपचारी को डिटेन कर लिया था. इस मामले सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों से घटना की जानकारी ली. इसमें सामने आया कि धरातल से लगभग 25 से 30 फीट ऊंचाई से दूसरी मंजिल से बाल अपचारी टॉयलेट की खिड़की तोड़ कर नीचे उतर के भागा है.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: चोरों ने उसी घर को एक साल में तीसरी बार बनाया निशाना, लाखों का माल पार

जानकारी में सामने आया है कि दो बाल अपचारियों को निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने वाहन चोरी की घटना में डिटेन किया था और उन्हें लौहार स्कूल परिसर के ऊपर बने अस्थाई कोविड-19 क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. यहां से इस बाल अपचारी की भाग जाने की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल कर सामने आई है. पिछले दिनों जिला चिकित्सालय परिसर से भी अफीम तस्करी का आरोपी फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details