राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित

By

Published : Jan 25, 2021, 4:16 PM IST

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों को अपने मत के प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस, Chittaurgarh news
चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें जिला जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा मुख्य अतिथि रहे. इस कार्यक्रम में बेहतर कामकाज करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने इस दौरान मतदान की महत्ता बताने के साथ कर्मचारियों और आमजन को निर्वाचन विभाग की ओर से इस दिशा में किए जा रहे नित नए प्रयोगों की जानकारी दी. अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने मत के प्रयोग करने की शपथ दिलाई.

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार ओझा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक, राजस्व अपील अधिकारी सीडी चरण आदि भी मंचासीन थे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सशक्त सतर्क और सुरक्षित मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग निरंतर अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ओझा ने आजादी से पहले महिलाओं की स्थिति को सामने रखते हुए कहा कि गणतंत्र स्थापना के साथ महिलाओं को मताधिकार का अधिकार मिला है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पहले मतगणना में लंबा समय लगता था, उसके बावजूद लोगों को बड़ा बेसब्री से परिणाम का इंतजार रहता था. ईवीएम के बाद कई प्रकार के बदलाव आए हैं. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी खटीक ने मतदान के दौरान अच्छे से अच्छे व्यक्ति के चुनाव की आवश्यकता पर बल दिया. समारोह के दौरान अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन को लेकर बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें.चित्तौड़गढ़: राम मंदिर निर्माण के लिए मेवाड़ किन्नर समाज की अध्यक्ष ने भेंट की सहयोग राशि

जिला कलेक्टर शर्मा ने अपने संबोधन में निर्वाचन आयोग की स्थापना के बाद से अब तक आयोग की ओर से किए जा रहे प्रयोगों की जानकारी दी और कहा कि हर 10 साल पहले मतदान को लेकर लोगों का रुझान कुछ कम हो रहा था. उसी को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का निर्णय किया. इसके साथ ही आयोग की मतदान को लेकर तरह-तरह की गतिविधियां हाथ में ली जा रही है. उसी का परिणाम है कि लोगों में मतदान के प्रति नई रुचि पैदा होती जा रही है. उन्होंने कहा कि मतदाता को जागरूक होना होगा. अपने अधिकारों और दायित्व को समझना होगा तभी लोकतंत्र सफल हो पाएगा. लोकसभा से लेकर ग्राम पंचायत और नगर निकाय के चुनाव के दौरान हमें अच्छे और ईमानदार लोगों का चुनाव करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details