राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाले में मिला वृद्ध महिला का शव, दो दिन से थी लापता

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन नगर के हथियाना गांव की एक 65 वर्षीय वृद्धा प्यारी बाई पत्नी बाबर मल खटीक दो दिन से घर से लापता थी. जिनका शव नाले में तैरता हुआ मिला है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

Dead body found in sewer, chittaurgarh news, चित्तौड़गढ़ पुलिस

By

Published : Oct 21, 2019, 4:38 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन के हथियाना गांव की एक 65 वर्षीय वृद्धा प्यारी बाई पत्नी बाबर मल खटीक दो दिन से घर से लापता चल रही थी. जिनकी तलाश की जा रही थी. दो दिन बाद गत रविवार को शव उन्हीं के खेत के पास के एक नाले में तैरता हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

परिजनों का कहना है कि 18 अक्टूबर की सुबह प्यारी बाई भैंस लेकर खेत पर कार्य करने गई थी. लेकिन शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश जारी कर दी. पर उनका कुछ पता नहीं चला. जब दूसरे दिन शनिवार को भैंस खुद ही घर आई तो परिजन चौकन्ने रह गए. इसके बाद परिजनों ने दुबारा तलाश जारी कर दी. फिर भी मृतक का कोई पता नहीं चला.

वीडियो

पढ़ें- गहलोत सरकार का संवेदनशील निर्णय, इलाज के लिए मुंबई जाने वालों को राजस्थान भवन में रियायती दरों पर मिलेगी आवास सुविधा

इस दौरान रविवार की सुबह जब प्यारी बाई का पुत्र कैलाश खटीक खेत पर गया और नाले में अपनी मां की लाश को तैरते हुए पाया. जिस पर कैलाश खटीक ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. जिस पर पाण्डोली चौकी प्रभारी नारायण लाल ने अस्पताल पहुंच कर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details