राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः धार्मिक तालाब में मछलियों के जीवन पर संकट, ग्राम पंचायत कराएगी शिफ्टिंग - Chittorgarh Latest News

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के घोसुंडा गांव में हनुमान मंदिर के समीप कृष्ण सरोवर तालाब में पानी कम होने से काफी संख्या में मछलियों पर जीवन संकट आ गया है. क्योंकि इस साल बरसात कम होने के कारण तालाब में पानी सूखने के कगार पर आ गया और इसमें हजारों की संख्या में मछलियों के जीवन पर भी संकट दिखाई देने लगा है.

Chittorgarh News, Chittorgarh Hindi News
मछलियों के जीवन पर संकट

By

Published : Nov 1, 2020, 8:45 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष मानसून के कमजोर रहने के कारण जिले के अधिकांश जलाशय खाली रह गए. इसी के चलते आने वाले महीने में आमजन के लिए पेयजल और खेती में पानी की स्थिति गंभीर रह सकती है. इसके साथ ही छोटे-मोटे जलाशयों में पानी सूखने के कगार पर आ गए है.

मछलियों के जीवन पर संकट

इससे जलीय जीवों के जीवन खतरा मंडराने लगा है. कुछ ऐसा ही नजारा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर घोसुंडा गांव में हनुमान मंदिर के समीप कृष्ण सरोवर तालाब में देखने को मिल रहा है. यहां काफी संख्या में बड़ी-बड़ी मछलियां हैं, जिनके जीवन पर संकट आ गया है.

विगत कई वर्षों से मानसूनी वर्षा अच्छे होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता बनी हुई थी, जिसके कारण इस तालाब में मछलियों की अच्छी खासी संख्या देखी जा सकती है. लेकिन इस वर्ष मानसून की बरसात कम होने के कारण तालाब में पानी अब सूखने के कगार पर आ गया है और इसमें हजारों की संख्या में मछलियों के जीवन पर भी संकट दिखाई देने लगा है.

शिकार पर रोक, जुड़ी है धार्मिक आस्था

जानकारी में सामने आया कि घोसुंडा के तालाब में मछलियों के शिकार पर रोक है. इसका कारण यह है कि तालाब की पहचान धार्मिक तालाब के रूप में है. यहां बालाजी सहित कई धर्मिकस्थल है. लोगों की यहां से धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है. ऐसे में यहां काफी बड़ी मछलियां है, जिनका शिकार जलीय पक्षी भी नहीं कर पाते.

पढ़ेंःकेकड़ी का ऐतिहासिक बड़ा तालाब नगरपालिका की लापरवाही से बना कचरा घर

अवैध शिकार पर हुवा था विवाद

जानकारी में सामने आया कि घोसुंडा के तालाब में शिकार पर रोक है. इसके बावजूद गत मानसून में कुछ लोगों ने रात के समय तालाब में जाल बिछा दिया था. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो मौके पर विवाद हो गया. ग्रामीण पहुंचे तब तक शिकारी भाग गए थे. मामला पुलिस तक भी पहुंचा था.

दर्शन के साथ मछलियों को कराते हैं भोजन

घोसुंडा तालाब की पाल पर गांव में जाने का मुख्य रास्ता है, जहां पक्की सड़क बनी हुई है. इस सड़क के दोनों तरफ 6 से अधिक धार्मिकस्थल है. यहां बालाजी का बड़ा मंदिर है, जहां पूरे दिन श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. दर्शन के बाद लोग मछलियों को चने और आटे की गोटियां आदि डालते हैं।.

ABOUT THE AUTHOR

...view details