चित्तौड़गढ़.जिला मुख्यालय पर स्थित जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. पहली कोरोना वैक्सीन सीएमएचओ को लगाई गई. इसके बाद सभी अधिकारी चित्तौड़गढ़ कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे. यहां जन सुनवाई केंद्र के वीसी कक्ष में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में सभी शामिल हुए. इसके लिए प्रदेश के सहकारिता मंत्री और निम्बाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजना भी कलक्ट्रेट पहुंचे. यहां आंजना के अलावा जिला कलक्टर केके शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
चित्तौड़गढ़ में हुई कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत पढ़ें:जोधपुर: AIIMS निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा को लगा कोरोना का पहला टीका
इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की और से राजस्थान भर के अनेक जिलों से वर्चुअल रूप से स्वास्थ्य अधिकारियों और डॉक्टरों से बात भी की. इसके बाद प्रदेश में औपचारिक रूप से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर अपना संबोधन दिया. यहां बेसिक कक्ष में उदयलाल आंजना ने भी मुख्यमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे. इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर भू-अवाप्ति अम्बालाल मीणा, जिला परिषद सीईईओ ज्ञानमल खटीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर, पीएमओ दिनेश वैष्णव, चर्च के फादर जॉनी पी. अब्राहम आदि मौजूद रहे.
पढ़ें:Covid Vaccination: कोटा में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लगा पहला वैक्सीन
वीसी के बाद सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि महामारी से छुटकारा मिलने के आसार अब नजर आ गए हैं. पहले मेडिकल कर्मचारियो को टीका लगाया जा रहा है. इनके बहुत ज्यादा संक्रमित होने की संभावना रहती है. लेकिन, जो ज्यादा बुरा समय था, वे निकल गया. निसंदेह अच्छा माहौल आने वाला है. ये टीका सक्सेस होगा और बीमारी से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये दौर बहुत भयावह रहा है. उन्होंने पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ को याद करते हुए कहा कि हम दोनों साथ ही संक्रमित हुए थे. उन्होंने थोड़ा ध्यान नहीं रखा और थोड़ी लापरवाही से जान चली गई. उन्होंने कहा कि मैंने इंदौर जाकर इलाज कराया. लापरवाही रखता तो मैं भी और ज्यादा परेशानी में आ जाता. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सरकार के पास उपलब्धता होगी, वैसे-वैसे सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार टीके लगाए जाएंगे.