राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ एसपी ने थानाधिकारी सहित 8 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर - chittaurgarh news

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पेट्रोलियम पदार्थों पर कार्रवाई के मामले शंभूपुरा थाने के थाना अधिकारी सहित इसी थाने के 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, chittaurgarh news
शम्भूपूरा थानाधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

By

Published : Apr 30, 2020, 9:04 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:04 AM IST

चित्तौड़गढ़.पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बुधवार शाम एक आदेश जारी कर जिले के शंभूपुरा थाने के थाना अधिकारी सहित इसी थाने के 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. पेट्रोलियम पदार्थों पर हुई इस कार्रवाई के मामले में इस आदेश को जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि एसपी ने इस मामले में कैमरे पर बोलने से मना कर दिया.

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बुधवार शाम को एक आदेश जारी किया है. इसमें बताया गया कि कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर और कई शिकायतें मिलने पर यह कार्रवाई की है.

आदेश के अनुसार शंभूपुरा थाने के थानाधिकारी प्रवीण सिंह, एएसआई ओमप्रकाश, एएसआई जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, लाभचंद, समरथ सिंह, बनवारीलाल और रतनलाल को बुधवार को लाइन हाजिर किया गया. साथ ही इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

ये पढ़ें:स्पेशल: पर्यटन उद्योग पर Corona की मार, अब देसी पावणों पर फोकस करेगी सरकार

एसपी भार्गव ने बताया कि थाना शंभूपुरा पर कार्य संपादन के लिए पुलिस निरीक्षक सवाई सिंह सोढा, एएसआई अमीचंद और एएसआई रतन सिंह को शंभूपुरा थाने में लगाया गया. बताया जा रहा है कि गत दिनों जिला स्पेशल टीम ने शम्भूपूरा थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान पर दबिश दी थी.

मकान के बेसमेंट में बने गोदाम में बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ, गैस सिलेंडर और शराब मिली थी. वहीं इसी अवधि में पेट्रोलियम पदार्थ से भरा टैंकर छोड़ देने का आरोप भी शम्भूपूरा थानाधिकारी और इनकी टीम पर लगा था.

यह मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आदेश जारी किया और सभी को लाइन हाजिर कर दिया. इधर, पुलिस अधीक्षक ने एक और आदेश जारी किया है, जिसमें यातायात थानाधिकारी सवाई सिंह को फिलहाल शम्भूपूरा थानाधिकारी के पद पर लगाया है. साथ ही दो एएसआई भी लगाए हैं, जिससे कि थाने की व्यवस्थाएं चलती रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details