चितौड़गढ़. जिले की राशमी थाना पुलिस ने डोडा चूरा से भरी कार के साथ अवैध 12 बोर देशी कट्टा और चार राउंड जब्त किये हैं. वहीं तस्कर मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में आरणी निवासी दो व्यक्तियों को नामजद किया है.
इस पर राशमी थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि लोकल और स्पेशल एक्ट की कार्रवाई और नाकाबंदी के दौरान मंगलवार रात को राशमी, उपरेड़ा , जाड़ाना, लसाड़िया खुर्द, रूद, खारखंदा आदि गांवों में गश्त की जा रही थी. इस दौरान कांस्टेबल कुंजबिहारी ने आरणी से सूचना दी कि देवी लाल सुथार के नोहरे में से स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध डोडा चूरा भरा जा रहा है. इस पर पुलिस की टीम आरणी गांव पहुंची. जिसपर पुलिस को सूचना दी गई की स्कॉर्पियो मात्रिकुण्डिया की तरफ जा रही है.