राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 25 वाहनों के साथ 3 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में कोतवाली थाना पुलिस और विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन चोरों के पास से 25 वाहन भी बरामद किए हैं.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, चित्तौड़गढ़ में वाहन चोर गिरफ्तार, Chittorgarh News, Rajasthan News, vehicle thief arrested in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ पुलिस, Chittorgarh police
चित्तौड़गढ़ में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : May 30, 2020, 12:24 PM IST

चित्तौड़गढ़.कोतवाली थाना पुलिस और विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन चोरों के पास से 25 वाहन भी बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी बेरोजगार हैं और अपने शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी करते थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चोरों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

चित्तौड़गढ़ में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

चितौड़गढ़ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने शुक्रवार शाम कोतवाली थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि, 22 मई को जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के निर्देशन में टीम ने कोटा-उदयपुर हाईवे पर भंडारिया गांव के पास पन्नालाल तेली के बाड़े में दबिश देकर 620 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और चोरी की बाइक पकड़ी थी. साथ ही आरोपी पन्नालाल और पप्पूलाल भील को गिरफ्तार किया था. उक्त प्रकरण की जांच में चितौड़गढ़ कोतवाल तुलसीराम ने दोनों से पूछताछ की. इसमें सामने आया कि, बाइक चोरी का एक गिरोह सक्रिय है. पन्नालाल का पुत्र राजेश तेली वाहन चोर गिरोह से मिली भगत कर चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्‍त करता है. जिसपर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन से एक टीम का गठन किया गया. उक्त गठित टीम ने राजेश तेली को रेलमंगरा से दिनेश नायक और दीपक नायक को गंगरार-हमीरगढ़ हाईवे रोड के पास से गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया.

पढ़ेंःराशन डीलरों ने दुकान खोलने में जताई असमर्थता, अब तक 45 दुकानों के लाइसेंस निलंबित

जिसके बाद इन लोगों की निशानदेही पर चोरी की गई 17 और एक वैन बरामद की है. इस गिरोह से 7 बाइक 22 मई को पन्नालाल तेली के बाड़े से भी बरामद हो चुकी हैं. इस प्रकार उक्त गिरोह की निसादेही और कब्जे से अब तक चोरी की हुई कुल 24 बाइक और एक वैन बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद मामले में किशनलाल पुत्र सोहनलाल तेली निवासी भीमगढ़ थाना राशमी, टिल्लु उर्फ किशन कलाल पुत्र शंकरलाल सुवालका निवासी भीमगढ़ थाना राशमी, कालु उर्फ प्रभु जाट निवासी जवाणा थाना फतहनगर उदयपुर, वीरेन्द्रसिंह उर्फ विरु पुत्र देवी सिंह निवासी केसरपुरा थाना भदेसर और कमलेश पुत्र नन्दलाल तेली निवासी लाखोला थाना गंगापुर भीलवाड़ा को नामजद कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details