चित्तौड़गढ़.कोतवाली थाना पुलिस और विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन चोरों के पास से 25 वाहन भी बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी बेरोजगार हैं और अपने शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी करते थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चोरों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
चितौड़गढ़ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने शुक्रवार शाम कोतवाली थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि, 22 मई को जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के निर्देशन में टीम ने कोटा-उदयपुर हाईवे पर भंडारिया गांव के पास पन्नालाल तेली के बाड़े में दबिश देकर 620 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और चोरी की बाइक पकड़ी थी. साथ ही आरोपी पन्नालाल और पप्पूलाल भील को गिरफ्तार किया था. उक्त प्रकरण की जांच में चितौड़गढ़ कोतवाल तुलसीराम ने दोनों से पूछताछ की. इसमें सामने आया कि, बाइक चोरी का एक गिरोह सक्रिय है. पन्नालाल का पुत्र राजेश तेली वाहन चोर गिरोह से मिली भगत कर चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त करता है. जिसपर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन से एक टीम का गठन किया गया. उक्त गठित टीम ने राजेश तेली को रेलमंगरा से दिनेश नायक और दीपक नायक को गंगरार-हमीरगढ़ हाईवे रोड के पास से गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया.