राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: हत्या, डकैती जैसे संगीन मामलों में फरार एक हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

चंदेरिया थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह शातिर अपराधी हत्या, लूट, चोरी, डकैती जैसे संगीन वारदात में पिछले 3 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी पर एक हजार का इनाम भी रखा हुआ था.

chittorgarh news,  chittorgarh police
हत्या, डकैती जैसे संगीन मामलों में फरार एक हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2021, 5:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की चंदेरिया थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह शातिर अपराधी हत्या, लूट, चोरी, डकैती जैसे संगीन वारदात में पिछले 3 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी पर एक हजार का इनाम भी रखा हुआ था. चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एक टीम लगातार दबिश दे रही है.

पढ़ें:ब्लैकमेल! वीडियो कॉल पर अर्धनग्न अवस्था में लिया स्क्रीन शॉट, वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड

चंदेरिया थाना पर वर्ष 2018 में दर्ज हत्या, लूट चोरी, डकैती के मामले में कालू पुत्र मांगू कालबेलिया निवासी कालीछांट फरार चल रहा था. जिसकी यह टीम तलाश में जुटी हुई थी. इस आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से इनाम भी घोषित किया गया था. चंदेरिया थाना पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रोलाहेड़ा बस स्टैंड पर है. पुलिस टीम ने दबिश देकर आोरपी को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राशमी थाने में भी एक प्रकरण में वांछित चल रहा है. पूछताछ के बाद उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

जमादार 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

राजधानी में एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जलमहल के सामने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते नगर निगम जयपुर हेरिटेज में तैनात जमादार नरेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details