कपासन (चित्तौडगढ़).चित्तौडगढ़ सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी और कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के समर्थन मूल्य केन्द्र का निरीक्षण कर मजदूरों को मास्क बांटे. इस दौरान उन्होंने एफसीआई की बाहर से आई टीम से चर्चा भी की. इसके बाद उन्होंने कपासन के विश्रान्ती गृह में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बरसात के बाद गेहूं की चमक फीकी होने के मामले में किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस सम्बंध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख कर किसानों को राहत देने की मांग की गई है.
कपासन के विश्रान्ती गृह में पत्रकार वार्ता को संम्बोधित करते हुए सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी ने कहा कि बरसात के कारण गेहूं की चमक फिकी पड़ गई है. इससे किसानों को समर्थन मूल्य पर अपनी उपज तोल केन्द्र पर बेचते समय गुणवत्ता का हवाला देकर तौलने से मना करने की शिकायत आ रही है. इस सम्बंध में मांग की गई थी. जिसके बाद मांग पर मंगलवार को एक केंद्रीय दल ने संसदीय क्षेत्र के भूपालसागर, आकोला, पहुना आदि तौल केन्द्रों का अवलोकन कर गेहूं के नमूने लिए.
ये पढ़ें:जयपुर: शाहपुरा में 4 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, सुबह 8 से दोपहर 12 का होगा समय
सांसद जोशी ने बताया कि गेहूं की चमक फिकी पड़ने से किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. केंद्रीय दल के अवलोकन के बाद इसी सप्ताह समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के नियमों में संशोधन करवाया जाएगा. कम चमक वाले गेहूं भी तोल केन्द्रो पर समर्थन मूल्यों पर तौले जा सकेगे.
वहीं लम्बे समय से चली आ रही अफीम उपज के तौल की मांग के सवाल पर सांसद जोशी ने कहा कि बुधवार से सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के साथ नारकोटिक्स विभाग द्वारा अफीम का तौल शुरू किया जायेगा. हालांकि, इस बार कोविड-19 संक्रमण के चलते देश भर में लागू लाॅकडाउन की पालना कराने से अफीम का तौल लगभग एक माह देरी से आरम्भ हो रहा है. आगामी दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सिमित संख्या में काश्तकारों को तौल केन्द्र पर बुला कर तौल करवाया जायेगा.
ये पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन से ठंडा पड़ा कूलर का कारोबार, व्यापारियों में भारी निराशा
वहीं दूसरी ओर जोशी ने कोरोना संक्रमण काल में केन्द्र सरकार द्वारा किये कार्यों को भी गिनाया. प्रेस वार्ता को विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पंकज सिरोया, पालिकाध्यक्ष दिलीप व्यास, मिडीया प्रभारी अशोक विजयवर्गीय, प्रवक्ता भागीरथ चन्देल, किसान मोर्चे के शम्भु बागडा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें.