चित्तौड़गढ़.अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में श्रीराम जन्म भूमि निधि संग्रहण का कार्य जारी है. श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जिले में भी दानदाता आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को मेवाड़ किन्नर समाज अध्यक्ष (गद्दीपति) रेखा भुवाजी ने 5 लाख 11 हजार 111 रुपए का सहयोग दिया.
चित्तौड़गढ़: मेवाड़ किन्नर समाज अध्यक्ष ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया योगदान - chittorgarh latest hindi news
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में श्रीराम जन्म भूमि निधि संग्रहण का कार्य जारी है. श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जिले में भी दानदाता आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को मेवाड़ किन्नर समाज अध्यक्ष (गद्दीपति) रेखा भुवाजी ने 5 लाख 11 हजार 111 रुपए का सहयोग दिया.
पढ़ें:जैसलमेर : राम मंदिर के लिए एक माह तक करेंगे धन संग्रह, छह चरणों में होगा कार्य
जानकारी के अनुसार, श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र समिति गंगरार के आह्वान पर रेखा भुवाजी, मेवाड़ किन्नर समाज के अध्यक्ष (गद्दीपति) ने लाख 11 हजार 111 रुपये दिए हैं. इसके लिए समिति के शिवराज विभाग प्रचारक, धनराज विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त संगठन मंत्री, विभाग कार्यवाह दिनेश भट्ट, जिला प्रमुख लोकेश सुहालका, भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश भट्ट, ओम प्रकाश उपाध्याय समेत कई लोग मौजूद रहे. रेखा भुवाजी ने कहा कि इस अल्प समर्पण से श्रीराम मंदिर के साथ ही राष्ट्र मंदिर निर्माण में सह भागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ है.