राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : एटीएम लूट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, पुलिस को मिली कामयाबी

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने दो महीने पहले एटीएम लूट की वारदात के बाद फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

chittaurgarh news, atm robbery, चित्तौड़गढ़ समाचार, अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2019, 10:59 AM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के गंगरार क्षेत्र में नेशनल हाईवे के पास गत 30-31 अगस्त की रात्रि में कुछ बदमाशों ने एटीएम उखाड़कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिस पर सफलता पाते हुए पुलिस ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सरगना को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे पर हुई एटीएम लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, एएसपी सरिता सिंह और गंगरार डिप्टी वृद्धिचंद गुर्जर के निर्देशन पर एक टीम का गठन कर लगातार अपराधियों की गहनता से तलाश की जा रही है. इसी क्रम में गंगरार पुलिस की टीम ने एटीएम लूट की अंतरराज्यीय गैंग के सरगना अलवर निवासी मौसम पुत्र इंदु मेव को मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- अब कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भी कर सकेंगे अनुसंधान, पहले परीक्षा करनी होगी पास

गौरतलब है कि इस गैंग के एक आरोपी सद्दाम को 5 दिन पूर्व ही मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में गंगरार पुलिस थाने पर पुलिस अभिरक्षा में है और पुलिस पूछताछ कर रही है. अब इस प्रकरण में गिरफ्तार दोनों आरोपियों सद्दाम और मौसम से पूछताछ की जा रही है. सरगना मौसम ने अब तक गंगरार, कानोता (जयपुर) और यूपी के आगरा में एटीएम लूटने की वारदातों को स्वीकार किया है. वहीं इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम को पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने पुरस्कृत करने का घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details