राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः बेटी के जन्म पर मनाया उत्सव...ढोल नगाड़ों के साथ कराया गृह प्रवेश - Birth of a girl child

कपासन के चित्तौड़गढ़ में बालिका का जन्म होने पर परिवार वालों ने उत्सव मनाया. परिवार वाले नवजात बालिका को ढोल नगाड़ों के साथ अस्पताल से घर लेकर आये. इसके साथ ही सभी परिवार वाले ढोल-नगाड़े पर खूब नाचे.

चित्तौड़गढ़ की खबर, बालिका का जन्म, Birth of a girl child

By

Published : Oct 8, 2019, 9:44 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले में बालिका के जन्म पर जोरशोर से उत्सव मनाया गया. इसके साथ ही बालिका के घर वाले ढोल-नगाड़ों के साथ अस्पताल से बालिका को घर लेकर आये. बता दें कि सास ने नवजात पुत्री और पुत्रवधू की पूजा कर घर में मंगल प्रवेश करवाया.

कन्या जन्म पर मनाया उत्सव

जहां, एक ओर कन्याओं की भ्रूण हत्या आम हो रही है. वहीं, कपासन में कन्या जन्म पर परिजनों ने उत्सव मनाया. ढोल-नगाड़ों के साथ नवजात कन्या को हॉस्पिटल से घर लेकर आए. यहां परिवार के सभी लोग खुशी से ढोल की थाप पर नाचे. बता दें कि पूर्व पार्षद कन्या देवी सोनी की पुत्रवधू राधा सोनी ने दुर्गाष्टमी के दिन चिकित्सालय में पुत्री को जन्म दिया.

पढ़ें-राजनाथ सिंह ने राफेल में करीब 30 मिनट की उड़ान भरी, शस्त्र पूजा भी की

इस खुशी में सोमवार को नवजात कन्या को अस्पताल से घर लाए जाने के अवसर पर ढोल-नगाड़ों के साथ ग्रह प्रवेश कराया गया. वहीं, कन्या देवी सोनी के परिवारजनों ने नाचते गाते हुए नवजात को कुमकुम लगाया. इसके साथ ही नवजात बालिका के घरवालों ने राजस्थान व भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details