चित्तौड़गढ़.कपासन में साली ने अपने जीजा पर दुष्कर्म (Rape in Chittorgarh) और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार एक युवती की ओर से अपने जीजा के खिलाफ दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 7 जून को वह बकरियां चरा रही थी. इसी दौरान उसका जीजा वहां पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप यह भी है कि किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
Rape in Chittorgarh: जीजा ने साली के साथ किया दुष्कर्म...धमकी देकर कई साल से कर रहा था शोषण - Rajasthan hindi news
चित्तौड़गढ़ में साली ने जीजा के ऊपर दुष्कर्म और शारीरिक शोषण (Rape in Chittorgarh) करने का आरोप लगाया है. मुंबई से भाई के लौटने पर युवती ने बताई आपबीती तो थाने में मामला दर्ज कराया गया.
पीड़िता ने शोर मचाया तो उसका भाई मौके पर पहुंचा और बहन को रोता देख आरोपी जीजा को पकड़ लिया. इस दौरान जीजा ने साले को भी जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है और पिता भोले स्वभाव के हैं. युवती का दूसरा भाई मुंबई में मजदूरी करता है. इसी बात का फायदा उठाकर जीजा लंबे समय से उसका शोषण करता आ रहा है. किसी को कुछ बताने पर पिता को जान से मारने की धमकी देता है. इस दौरान जब उसका भाई एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुंबई से घर आया तो बहन ने जीजा की करतूत की पूरी जानकारी भाई को दी. इसके बाद पुलिस ने जीजा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.