चितौड़गढ़.प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर चितौड़गढ़ के कलेक्टर चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा उपवास और धरना दिया गया है. ऐसे में इस धरने में जिले के कई कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद हैं.
राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल जानकारी के अनुसार कलक्ट्रेट चौराहे पर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान के नेतृत्व में धरने और उपवास आयोजित किया गया. इस धरने में भारतीय जनता पार्टी के भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे हैं. इस अवसर पर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग को धोखा दिया है.
पढ़ेंः गोल मार्केट को गोल मार्केट क्यों कहते हैं, जानिए बाजार की ऐतिहासिक यात्रा का सफर
उन्होंने कहा कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है. युवाओं को भत्ता तक नहीं दिया गया. आम जनता रोजगार की तलाश में है. वहीं सांसद सीपी जोशी ने कहा कि वित्त आयोग का पैसा कांग्रेस सरकार नहीं ला सकी. कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष पूरा होने आया है पर आज कांग्रेस के नेताओं में ही असमंजस की स्थिति है. मुख्यमंत्री के बयान का उपमुख्यमंत्री विरोध करते दिखते हैं. यहां तक कि केंद्र सरकार की योजनाओं का भी आम जनता को लाभ नहीं मिला. केंद्र सरकार से ग्राम पंचायतों को जो राशि जारी होती है, वो भी राज्य सरकार ने रोक रखी है.