चित्तौड़गढ़.निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों (Chittorgarh Bike Thief Gang) को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही से चोरी की 12 बाइक बरामद कर ली गई. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन की ओर से संपत्ति संबंधी अपराधों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत डोरिया गांव निवासी राहुल खटीक के साथ 19 जून को निंबाहेड़ा में हुई मोबाइल लूट की वारदात के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
थाना प्रभारी कैलाश चंद्र सोनी के सुपरविजन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सूरज कुमार के (Bike theft in Chittorgarh) नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रतन लाल कांस्टेबल अशोक रतन सिंह अमित और ज्ञान प्रकाश की टीम संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही थी. इस दौरान 25 जून को संदिग्ध तौर पर घूम रहे चिकारड़ा मंडफिया निवासी 25 वर्षीय छोटू उर्फ लाल मोहम्मद पुत्र नजीर मोहम्मद को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की. पूछताछ में उसने मोबाइल लूट की वारदात कबूल करते हुए मोबाइल को अपने ही गांव के यूनुस को बेचना की बात कही.