जयपुर.प्रदेशभर में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पूरे प्रदेश में मई-जून के महीने से तेज गर्मी पड़ना शुरू हो गई है. ऐसे में हम बात करें तापमान की तो प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40 से 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. जिसके बाद प्रदेशभर में गर्मी से लोगों का हाल बुरा हो चुका है.
राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर...पारा 44 डिग्री के पार
प्रदेश में मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में बुधवार को 44.4 डिग्री के साथ चूरू सबसे गर्म रहा है.
बात करें राजधानी जयपुर की तो राजधानी जयपुर का तापमान भी 41.8 डिग्री रहा है. जिसके बाद लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना भी कम कर दिया है. यदि कोई अपने घर से किसी काम के लिए बाहर निकलता है तो वह भी अपने आपको पूरा ढ़क कर ही बाहर निकल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने दो-तीन दिन पूरे प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के संकेत दिए हैं, तो वहीं तापमान में लगातार वृद्धि होने की बात कही है. जिसके बाद प्रदेश में तापमान 40 से 44 डिग्री तक पहुंच चुका है.
प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
अजमेर-41. 5 डिग्री
जयपुर-41. 8 डिग्री
कोटा-42 . 8 डिग्री
डबोक-41. 2 डिग्री
चूरू-44.4 डिग्री
बाड़मेर-42. 5 डिग्री
जैसलमेर-42. 6 डिग्री
बीकानेर-42. 8 डिग्री
श्रीगंगानगर-43 .0डिग्री