जैसलमेर. रविवार को हुए इस मामले के सामने आने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस ने मनचलों से मारपीट कर वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फलसूंड गांव में 10 किलोमीटर दूर के शुक्ला गांव के पास एक ढाणी में बीते शनिवार को एक किशोरी से छेड़छाड़ करते बाइक सवार दो मनचले ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए.
छेड़छाड़ के आरोपियों को ग्रामीणों ने पीटा..फिर वीडियो बनाकर किया वायरल, केस दर्ज - viral video
जैसलमेर के फलसूंड में किशोरी से छेड़छाड़ करते पकड़े गए दो मनचलों को ग्रामीणों ने पहले तो पिटाई की. फिर निर्वस्त्र कर उनके बाल काटे और पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल कर दिया.
छेड़छाड़ के आरोपियों को ग्रामीणों ने पीटा
ग्रामीणों ने दोनों से पहले तो मारपीट की फिर निर्वस्त्र कर उनके बाल भी काटे वहीं ग्रामीणों ने इस पूरे मामले का वीडियो वायरल कर दिया. रविवार को यह वीडियो आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैला तो पुलिस महकमा भी हरकत में आया.
युवकों से मारपीट कर उन्हें निर्वस्त्र करने और बाल काटकर वीडियो वायरल करने के मामले में उनके परिजनों ने रविवार को फलसूंड पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने मारपीट करने के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.