राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चों ने पिता से परेशान होकर कलेक्टर और एसपी से लगाई गुहार...वीडियो वायरल

राजसमंद के रहने वाले तीन बच्चों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें तीनों बच्चे अपने पिता से परेशान होकर कलेक्टर और एसपी से बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

पिता से बचाने के लिए तीन बच्चों का वीडियो वायरल

By

Published : May 9, 2019, 12:42 PM IST

राजसमंद.जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के तीन नाबालिग बच्चों का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी आपबीती बयां कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि उनके पिता हर रोज उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हैं, जिससे परेशान होकर मां के साथ तीनों नाबालिग बच्चों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद परेशान होकर वे एक वीडियो के माध्यम से राजसमंद जिला कलेक्टर और एसपी से गुहार लगा रहे हैं.

पिता से बचाने के लिए तीन बच्चों का वीडियो वायरल

बच्चों ने आरोप लगाया है कि खमनोर पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे उनके पिता के हौसले बुलंद हैं और आए दिन वे बच्चों के साथ मारपीट और मां के साथ बदसलूकी करते हैं. वहीं उनको जान से मारने की धमकी भी देते हैं. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

जानकारी के अनुसार 1 मई को खमनोर थाने में महिला ने अपने पति के खिलाफ और बच्चों के साथ मारपीट को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया गया था कि उसका पति उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता है. लेकिन मामले में पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद परेशान होकर बच्चों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें उनके पिता से बचाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details