राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में बढ़ती गर्मी के साथ सब्जियों के भाव छू रहे हैं आसमान

राजस्थान भर में लोगों का तपती धूप और गर्म हवाओं से बुरा हाल है. टोंक जिला मुख्यालय पर तपती धूप और पानी की कमी होने के साथ ही खेतों में पैदा होने वाली सब्जियों के भाव इन दिनों आसमान छू रहे हैं. इसका खामियाजा टोंक की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

टोंक में बढ़ती गर्मी के साथ सब्जियों के भाव छू रहे हैं आसमान

By

Published : May 18, 2019, 2:42 PM IST

टोंक.राजस्थान के टोंक जिले में सब्जी मंडी में रखी इन सब्जियों के भाव इन दिनों आसमान छू रहे हैं. टोंक जिला मुख्यालय पर गर्मी के बढ़ते प्रकोप और पानी की कमी होने के कारण खेतों में सब्जियां पैदा नहीं हो पा रही. खेतो में सब्जिया कम पैदा होने के कारण सब्जी विक्रेता इन सब्जियों को काफी महंगी बेच रहे हैं.

वहीं टोंक की सब्जी मंडी में सब्जी लेने वाले ग्राहक इन सब्जियों के भाव सुनकर ही हैरान हो जाते हैं और ग्राहक अपने जरूरत के हिसाब से ही सब्जियां खरीद रहा हैं. सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वालो का कहना है कि पहले टोंक में ही सब्जियां होती थी लेकिन आज पानी की कमी होने के साथ ही गर्मी पड़ने के कारण उन्हें सब्जियां टोंक से बाहर से लानी पड़ रही है. जिसके कारण उन्हें सब्जियां महंगी बैचनी पड़ रही हैं.

टोंक में बढ़ती गर्मी के साथ सब्जियों के भाव छू रहे हैं आसमान

सब्जियों के भाव महंगे होने के कारण लोग अपनी जरूरत के हिसाब से ही सब्जी खरीद रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि सब्जियां महंगी होने के कारण वह कम-कम ही सब्जियां खरीद रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details