राठौड़ ने कहा कि उनके पास अन्य जगह से चुनाव लड़ने के लिए फोन आ रहे हैं, लेकिन वह अपनी जयपुर ग्रामीण सीट से ही फिर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान केंद्रीय खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि उन्हें हार से डर नहीं लगता है तथा गत विधानसभा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव में कुछ गलत चेहरों को टिकट मिल गये थे. जिसकी वजह से भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा.
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह बोले-जहां से सांसद हूं, वहीं से चुनाव लड़ूंगा... हार जीत का डर नहीं - election
जयपुर. जिले की ग्रामीण लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शहर के अशोक क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि वह इस बार फिर से अपनी मौजूदा सीट से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
देखें फोटो
उन्होंने कहा कि एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को वोट देगी और यह देश का सौभाग्य है कि उन्हें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री जनता को मिला है. हमारी कई योजनाएं आम जनता तक पहुंच रही है जिनका उन्हें सीधा लाभ समाज के सभी लोगों को मिल रहा है.
इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौर ने नाम लिए बिना कहा कि प्रदेश में एक-दो चेहरे ऐसे थे. जिनसे जनता नाराज थी लेकिन लोकसभा चुनाव में जनता नरेंद्र मोदी को ध्यान में रखकर वोट करेगी.