बाड़मेर.जिले की जसोल कस्बे में रविवार को रामकथा के दौरान आंधी और बारिश आई. जिससे पांडाल अचानकगिर गया. वहीं पांडाल के पोल में करंट भी फैल गया.जिससे14 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 50 के आसपा लोग घायल हुए थे. वहीं घायलों से मिलने के लिये सोमवार सुबह जल्दी केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा नाहटा अस्पताल पहुंचे.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पहुंचे अस्पताल ...जसोल घायलों का जाना हाल - Jasol
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को जसोल मामले में हुए घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. इन दौरान उन्होंने सभी घायलों से मिलकर उनका हालचाल पूछा.साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए बोले कि मरने वाले सभी मेरे मिलने वाले हैं मुझे बहुत दुख है.
बता दें कि इस दौरान कैलाश चौधरी ने घायलों से बातचीत कर उनका हाल जाना और हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली और पूछा कि हादसा कैसे हुआ है और आप लोगों का इलाज सही तरीके से हो रहा है या नहीं हो रहा है. किसी भी तरीके की कोई दिक्कत हो रही है तो उन्हें बताएं.
वहीं कैलाश चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग मरे हैं वह सभी मेरे मिलने वाले थे. उनको व्यक्तिगत रूप से जानता हूं. मुझे इस बात का बेहद दुख है. ऐसा हादसा मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार देखा है. मंत्री कैलाश चौधरी जसोल हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने के बाद जसोल के लिए रवाना हुए. जहां पर वह घटनास्थल का दौरा करेंगे. इस दौरान बीजेपी के कई नेता उनके साथ नजर आए