डूंगरपुर. शहर में एक 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जीप चालक को हिरासत में ले लिया है.
डूंगरपुर में 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म दरअसल, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात की है. पुलिस के अनुसार वरदा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 12 वर्षीय नाबालिग शुक्रवार को डूंगरपुर शहर में सब्जी बेचने के लिए आई थी. शाम के समय पूरी सब्जी बिक जाने पर वह वापस घर जाने के लिए बस स्टैंड पर वाहन का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान एक जीप चालक आया और उसे घर छोड़ने का कहते हुए जीप में बैठा लिया.
इसके बाद आरोपी नाबालिग को शंकर घाटी के पास सुनसान जगह पर ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को किसी को बताने पर मारने की धमकी दी और उसे वापस जीप से डूंगरपुर बस स्टैंड छोड़कर भाग गया. जिसके बाद नाबालिग ने फोन कर अपनी मां को घटना की जानकारी दी. नाबालिग बेटी की हालत गम्भीर होने पर उसे डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया.
वहीं पुलिस ने नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जीप चालक पवन मीणा निवासी हिराता को हिरासत में ले लिया है. वहीं घटना में प्रयुक्त जीप को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.