राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यूडी टैक्स जमा नहीं करवाने वालों की खैर नहीं...नोटिस जारी कर होगी कार्रवाई - dungarpur

डूंगरपुर शहर में यूडी टैक्स जमा नहीं करवाने वाले भू-मालिकों की अब खैर नहीं. ऐसे सभी भू-मालिकों के खिलाफ नगर परिषद ने नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई का मूड बना लिया है.

यूडी टैक्स जमा नहीं करवाने वालों की खिलाफ नगरपरिषद जारी करेगी नोटिस

By

Published : May 20, 2019, 9:21 AM IST

डूंगरपुर.शहर में यूडी टैक्स को लेकर डूंगरपुर नगर परिषद अब सख्त रुख अपनाने जा रहा है. नगर परिषद सभापति केके गुप्ता ने बताया कि टैक्स के दायरे में आने वाले भू मालिकों का नगर परिषद ने सर्वे करवा लिया है और अब परिषद ऐसे भू मालिकों को नोटिस जारी करते हुए टैक्स वसूलने की कार्रवाई करेगा.

यूडी टैक्स जमा नहीं करवाने वालों की खिलाफ नगरपरिषद जारी करेगा नोटिस

सभापति केके गुप्ता ने बताया कि निकाय एक्ट के तहत निकाय की आय के लिए शहरी क्षेत्र में टैक्स के कई प्रावधान किए हैं,लेकिन शहरवासी इन टैक्स को समय पर जमा नहीं करवाते हैं. जिससे निकाय को आर्थिक नुकसान होता है. गुप्ता ने बताया कि एक ऐसा ही टैक्स है. जिसका नाम यूडी टैक्स है.

सभापति ने कहा कि इस टैक्स में 1000 स्क्वायर फीट से ऊपर के वाणिज्य निर्माण और 2700 स्क्वायर फीट से ऊपर के आवासीय मकानों से डीएलसी दरों के आधार पर यूडी टैक्स वसूलने का प्रावधान है, लेकिन डूंगरपुर शहर में बहुत कम ही भवन मालिकों ने यूडी टैक्स जमा करवाया है.

गौरतलब है कि नगर परिषद ने शहर में यूडी टैक्स को लेकर सर्वे करवाया है. सर्वे में करीब 500 भवनों को चिन्हित किया गया है. गुप्ता ने बताया कि अब जल्द ही इन भवनों को नोटिस जारी किया जाएगा. टैक्स की राशि वसूली जाएगी. वहीं तय समय पर जमा नहीं करवाने पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details